पाटन। दिनांक 21/04/2024 दिन रविवार को ग्राम पंचायत करगा के आश्रित ग्राम गभरा मे गभरा जलाशय गहरी करण एवं मंदिर तालाब मे करगा,गभरा के 292 मनरेगा मजदूरों ने अपना श्रम दान कर तालाब सफाई और गहरीकरण कार्य मे योगदान दिया। जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमान रुपेश चंद्राकर, रोजगार सहायक सूरज साहू, मेट रामलाल साहू, दामिनी वैष्णव, सुखदेव ठाकुर, पंच राजकुमारी यदु, पुन्नी कुर्रे, शीला ठाकुर एवं मुख्य व्यक्ति के रूप मे नंदू निषाद,प्रहलाद वर्मा,नकुल जोशी, रामस्वरूप यादव, गोपी आडिल और सभी मनरेगा के मजदूर उपस्थित रहे |

- April 21, 2024