बलरामपुर-रामनुजगंज जिले में एनएचएम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद बलरामपुर कोतवाली में जमकर बवाल हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने थाने के अंदर जाने का प्रयास किया। रोके जाने पर थाने में तोड़फोड़ की गई। जिस पर पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले एवं लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को थाने के बाहर खदेड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुचंद की पत्नी 20 दिन से लापता थी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था,थाने के अंदर बाथरूम में एनएचएम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गुरु चंद मंडल (उम्र 30) ने गुरुवार दोपहर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगी तो बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में नगरवासी और परिजन भी पहुंचे। इसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। थाने के अंदर जाने का प्रयास किया जाने लगा, जिसमें भीड़ ने थाने के बाहर रेलिंग को तोड़ दिया।