तंबाकू निषेध दिवस पर मॉडल प्रतियोगिता का होगा आयोजन,पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 30 मई

बलौदाबाजार,27 मई 2024/31 मई 2024 को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तंबाकू निषेध दिवस को भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार थीम बच्चों को तम्बाकू उद्योगों के हस्तक्षेप से बचाना”Protection Children From Tobacco Industry Interference पर मनाया जाएगा। जिस हेतु बच्चों को तम्बाकू उद्योगों के हस्तक्षेप से बचाते हुए तम्बाकू उत्पादों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मई को आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रम के तहत मॉडल बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बच्चों को तम्बाकू उद्योगों के हस्तक्षेप से बचाना विषय पर मॉडल तैयार कर इच्छुक प्रतिभागी स्थान कार्यालय,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (नगर भवन के सामने) में जमा कर सकतें हैं। प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति सम्मिलित हो सकता है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान भी किया गया है।प्रतियोगिता हेतु नाम देने की अंतिम तिथि 30 मई 2024 को शाम 05:00 बजे तक है। प्रतियोगिता हेतु मॉडल जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई को दोपहर 12:00 बजे तक है। अधिक जानकारी के लिए विनोद पटेल मोबाईल नं. 89197-39567 से संपर्क कर सकते हैं।