बैंगलोर । इंटरनेट की मौजूदा स्पीड अगर आपको स्लो लगती है और आप सुपरफास्ट इंटरनेट का वेट कर रहे हैं, तो जल्द ही आपका यह इंतजार खत्म हो सकता है। मोदी सरकार ने सुपरफास्ट इंटरनेट लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पर अपनी मुहर लगा दी है। 5G आने से यूजर्स को 4G के मुकाबले 10 गुना तेज सर्विसेज मिलेंगी। टेलिकॉम कंपनियां लंबे वक्त से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का इंतजार कर रही हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि 5G सर्विसेज को जल्द रोलआउट किया जाएगा और 72 गीगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 साल के लिए की जाएगी।
4G नेटवर्क के मुकाबले 5G कहीं ज्यादा सक्षम इंटरफेस है। जहां 4G यूजर्स को 150mbps की स्पीड ऑफर करता है। वहीं, 5G नेटवर्क इंटरनेट यूजर्स को 10Gbps तक की डाउनलोड स्पीड ऑफर करेगा, जो कि 4G के मुकाबले कई गुना ज्यादा होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5G में यूजर्स कुछ ही सेकेंड्स में फुल-लेंग्थ HD मूवीज डाउनलोड कर पाएंगे। अगर अपलोड स्पीड की बात करें तो 5G नेटवर्क 1Gbps तक की अपलोड स्पीड्स उपलब्ध करा सकता है। वहीं, 4G में 50Mbps तक की अपलोड स्पीड मिल रही है।

भारत में 5G प्लान की प्राइसिंग को लेकर अभी ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आए हैं। हालांकि, यह 4G प्लान्स के मुकाबले थोड़ा महंगे हो सकते हैं। यह बात news18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। मार्च 2022 में एयरटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) रणदीप सेखों ने कहा था कि भारत में 5G प्लान्स की प्राइसिंग 4G प्लान्स जैसी ही हो सकती है। क्वॉलकॉम की वेबसाइट के मुताबिक, 5G में 4G के मुकाबले लोअर लैटेंसी होगी। साथ ही, 5G नेटवर्क 4G के मुकाबले स्पेक्ट्रम का बेहतर इस्तेमाल करता है।