‘मोदी यानी सपनों को पूरा करने की गारंटी’: पीएम ने कहा- बीजेपी की सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की होगी जांच…बिलासपुर में परिवर्तन संकल्प रैली के समापन में बोले पीएम

बिलासपुर।पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड में बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा के समापन पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीजीपीएससी घोटाला को लेकर पीएम ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीति को छत्तीसगढ़ के नौजवान भुगत रहे हैं। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के नौजवानों को क्या दिया? पीएससी घोटाला युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। छत्तीसगढ़ के जिन नौजवानों की नौकरी लगी, उनके सामने भी अनिश्चितता है और जिनको वंचित किया गया उनके साथ अन्याय हुआ। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि जो भी इसके दोषी हैं, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। मोदी ने यानी आपके सपनों को पूरा करने की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आपको एक गारंटी देने के लिए आया हूं। यहां के हर सपने को पूरा करने में मोदी कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। आप लिख लीजिए। यह मोदी की गारंटी है। आपका सपना मोदी का संकल्प है। छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, जब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार होगी। दिल्ली से कितनी भी कोशिश करूं, यहां की कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में डटी रहती है। पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ों रुपए मिला है। रेल हो, बिजली हो, विकास के दूसरे कार्य हों, छत्तीसगढ़ के लिए, आपके लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी।

पीएम ने मंच से कहा कि हमारा एक ही नेता है कमल। हमारा एक ही उम्मीदवार है कमल। हमारा एक ही लक्ष्य है कमल। 

प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा संगठन बहुत मजबूत है। छत्तीसगढ़ बूथ-बूथ पर हमारा नेटवर्क है। जब तक हर बूथ पर कमल नहीं खिलेगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। घर-घर जाएंगे एक-एक मतदाता से मिलेंगे।