ग्राम पंचायत अकतई से मोहिनी चेतन साहू ने भरा सरपंच पद के लिए नामांकन

ग्राम पंचायत अकतई से मोहिनी चेतन साहू ने नामांकन दाखिल करने ग्रामीणों के साथ पहुंचे।
साहू के साथ नामांकन दाखिल करने गए ग्रामीण किशोर चंद्राकर, खेम बाई साहू सुशीला साहू,रेवती साहू,चमेली साहू,अनीता साहू,राजेश्वरी,सीमा पटेल, कुलेश्वरी ठाकुर,कुलेश्वरी साहू,लीलांबर ठाकुर,विष्णु साहू,लक्की चंद्राकर,प्रीतम चंद्राकर ,कमलेश चंद्राकर,नोहर साहू थानेश्वर मारकंडे मौजूद रहे।
आपको बता दे ग्राम पंचायत अकतई के अंतर्गत रिवागहन, चारभाटा आते है।