मोखली स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन,बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति,उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

पाटन।दरबार मोखली स्कूल में बुधवार को वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था,आयोजन पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई ,राउत नाचा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य वन्दना वर्मा,विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र बघेल सेक्टर प्रभारी
विशेष अतिथि आशीष बंछोर सरपंच,गालव वर्मा सरपंच प्रतिनिधि सेमरी,अध्यक्षता शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष ढालसिंह धनकर हाई स्कूल,सोमन गिरी गोस्वामी रहे।कार्यक्रम संचालन श्रीमती उत्तरा साहू ने किया।

उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

अतिथियों के द्वारा शाला के उत्कृट छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया साथ ही स्कूल में बच्चों के हित मे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।


इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के के ध्रुव माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती हीरा वर्मा और हाइ स्कूल सेमरी के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।