शराब पीने नहीं दिए रुपये तो चाकू मारकर लूटा, मोबाइल भी छीन लिया, ईंट पत्थर से किया वार, घायल युवक जिला अस्पताल रेफर

भिलाई । शराब पीने के लिए रुपये न मिलने पर दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार दिया । चाकू मारने के बाद आरोपितों ने पीड़ित के जेब से उसका मोबाइल और रुपये निकाल लिए। पीड़ित को उसके परिवार वालों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वैशाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि अर्जुन नगर कैंप-1 निवासी आरोपित मोहम्मद आलम और मुबारक उर्फ मुब्बु ने राजीव नगर निवासी सत्यानंद कुमार साव नाम के युवक से लूटपाट की है। रविवार की शाम को पीड़ित युवक सत्यानंद कुमार साव अपने काम से वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में आरोपितों ने उसे रोका और उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगे। पीड़ित ने उन्हें रुपये देने से मना किया तो आरोपितों ने उसे चाकू मार दिया और ईंट से भी वार किया। मारपीट करने के बाद आरोपितों ने उसका मोबाइल और रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित कुछ देर तक अर्जुन नगर केनाले के पास पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पीड़ित से उसके भाई कुंदन कुमार साव का मोबाइल नंबर लेकर उसे फोन किया। साथ ही उसके परिवार वालों को भी जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित के भाई कुंदन कुमार साव ने आरोपित मोहम्मद आलम और मुबारक उर्फ मुब्बु के खिलाफ वैशाली नगर थाना में प्राथमिकी कराई है।