मानसून ऑफर: अगर आप भी चाहते है अपनी खुद की गाड़ी अपने घर ले जाना तो चले आशा ऑटो रानीतराई, मानसून ऑफरों के साथ लगा है अपनी खुद की दुकान

रानीतराई । हीरो मोटो कॉर्प की आशा ऑटो शो रूम रानीतराई हमेशा से अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए आये दिन कुछ न कुछ ऑफर निकालते रहती है। आशा ऑटो रानीतराई में ग्राहकों के फायदों और उनके हित को ध्यान में रखकर कुछ न कुछ छूट या फायनेंस में उनका पूरा सहयोग कर ग्राहक को गाड़ी घर ले जाने का मौका देती है।

इसी कड़ी में आशा ऑटो रानीतराई में हीरो मोटो कॉर्प की हीरो मोटर बाइक मात्र 1 ₹ देकर आप अपने घर ले जा सकते है। इसके साथ साथ सभी गाड़ियों में प्रत्येक मॉडलों पर विशेष छूट दिया जा रहा है। यह ऑफर हर ग्राहकों को “अपनी खुद की गाड़ी हो” का सपना पूरा करने और गाड़ी घर ले जाने का मौका कुछ औपचारिक डॉक्यूमेंट पूरा करने पर दे रही है। आपको बता दे कि हीरो की दो पहिया वाहनों पर यह ऑफर सिर्फ मानसुन आफर के तहत आशा ऑटो रानीतराई में चलाया जा रहा है। तो इंतजार किस बात की। चले आइए आशा ऑटो रानीतराई, ले जाइए खास ऑफरों के साथ अपनी खुद की गाड़ी आकर्षक दामों पर और कीजिए सैर इस मानसून के रिमझिम बारिश में…