रायपुर।इस वर्ष अप्रेल माह का तापमान पिछले वर्ष की तुलना में मानसून जैसा ही रहा।जहाँ अप्रैल में तेज धूप और लू चलने लगती है वहाँ इस बार मौसम में मानसून का नजारा देखने को मिला।रविवार को दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही और लगातार चल रही ठंडी हवाओं से मौसम बिल्कुल ठंडा हो गया ।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की शाम से रात तक 21.7 एमएम वर्षा रायपुर में दर्ज की गई।रायपुर सहित प्रदेश में 2 मई तक इसी तरह वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अरब सागर में चक्रवाती सर्कुलेश बना हुआ है जहाँ से लेकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक एक टर्फ लाइन है।एक द्रोणिका तमिलनाडु से विदर्भ तक है उसके प्रभाव से ही प्रदेश में वर्षा हो रही है।
2 मई तक प्रदेश में गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।