बालवाड़ी सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत समग्र शिक्षा जिला दुर्ग एवं आह्वान ट्रस्ट द्वारा दुर्ग ब्लॉक में बालवाड़ी के संकुल समन्वयको की मासिक समीक्षा बैठक


पाटन। बालवाड़ी सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत समग्र शिक्षा जिला दुर्ग एवं आह्वान ट्रस्ट द्वारा दुर्ग ब्लॉक में बालवाड़ी के संकुल समन्वयको की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बीआरसीसी कक्ष में किया गया। बैठक के दौरान श्री श्रवण सिन्हा(बीआरसीसी दुर्ग), प्रदीप शर्मा(जिला समन्वयक बालवाड़ी), अभिषेक सिंह(जिला कार्यक्रम सहायक बालवाड़ी) उपस्थित रहे। बैठक में बालवाड़ी में सीखने के प्रतिफल भाषा एवम गणित में , भाषा कौशल अर्जन एवम महत्व, पठन एवं पूर्व पठन , लेखन एवं पूर्व लेखन तथा बालवाड़ी के सफल संचालन हेतु शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचार व प्रयास आदि पर चर्चा हुई। सतत रूप से किए जा रहे मासिक समीक्षा बैठक से बालवाड़ी को मिल रही मजबूती।