पंडरिया विकासखंड स्तरीय संकुल समन्वयकों का मासिक समीक्षा बैठक हुआ संपन्न

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । विकासखण्ड स्तरीय संकुल समन्वयकों का मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को नगर के कन्या शाला में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य रूप से FLN कार्यक्रम के संबंध में जिला मिशन कार्यालय से संतोष साहू एपीसी के द्वारा बताया गया।उ

न्होंने बताया कि सभी प्राथमिक स्तर पर कक्षा 3 तक अंग्रेजी एवम गणित में रुचि बढ़ने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही विकासखंड में 42 बालवाड़ी संचालित है। जिसमे पूर्व प्राथमिक की तैयारी हेतु बालवाड़ी में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रथमिक शाला के नजदीक ही प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी के द्वारा बताया गया कि विकासखंड के समस्त शिक्षकों के द्वारा सभी कार्य जो शासन के निर्देशानुसार है,उसे पूरी तन्मयता के साथ किया जा रहा है।सभी शिक्षकों के कार्यों की सराहना की गई। खंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी के द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा किया गया। वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री योजना अंतर्गत सभी चयनित शालाओं के द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है।जो की केंद्र सरकार की योजना है।इसके संबंध में विनोद गोस्वामी द्वारा जानकारी प्रदान किया गया।