कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मासिक कार्यशाला का हुआ आयोजन

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । कृषि विज्ञान केंद्र कोण्डागांव के तत्वाधान में कृषि विभाग कोण्डागांव के सभागार में जिले के कृषि व संबंधित विभाग के जिले व विकासखंड स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई। इस कार्यशाला के दौरान वर्तमान परिदृश्य में तिलहन व दलहन का रकबा बढ़ाने व उन्नत तकनीकी के समावेश से लघु धान्य फसल रागी का रकबा मिशन के रूप में बढ़ाने पर जोर दिया गया।कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ ओम प्रकाश ने ज़िले में जैविक खेती व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोड़ने का तथा फसलों का तुलनात्मक आर्थिकी अध्ययन करने पर जोर दिया, जिससे किसानों को अधिक लाभ वाले फसल पर जोर दिया जाए।उपसंचालक कृषि डीडी तांडे ने बताया कि किसानों तक शासन की समस्त योजना मापदंडों में शतप्रतिशत समय पर पहुंचे तथा कृषि में रसायनों व कीटनाशकों का सीमित उपयोग को अपनाने हेतु किसानों को शिक्षित करने को कहा।केंद्र के पशु विशेषज्ञ डॉक्टर हितेश मिश्रा ने पशुओं के चारा फसलों को जिले में बढ़ावा व प्राकृतिक खेती के लिए प्रत्येक विकासखंड में प्रदर्शन लगाने, जिससे किसानों को प्राकतिक खेती की ओर प्रेरित किया जा सके।इस मासिक कार्यशाला में कृषि विभाग, उद्यानिकी, मत्स्यकी, पशु चिकित्सा ,बीज निगम व आत्मा के जिला व विकासखंड के अधिकारी उपस्थित रहे।