पाटन। अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के चुनाव का बिगुल बज चुका है। काँग्रेस की ओर जिला पंचायत के पूर्व सभापति रहे मोनू(मोरध्वज साहू) नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी है। मोनू साहू को काँग्रेस प्रत्यासी घोषित करते ही जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष उमेश साहू ने भी अपना नामांकन वापस लेकर अब मोनू साहू व कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये जमकर मेहनत कर रहे है वही मोनू साहू भी जनता से आशीर्वाद मांगने डोर टू डोर पहुच रहे है। मोनू साहू कांग्रेस प्रत्याशी व कार्यकर्त्ताओ के साथ प्रचार कर रहे है।
मोनू साहू ने कहा कि हमें भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। 5 वर्ष के भूपेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जा रहा है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, बड़ी संख्या में जीत हासिल कर नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अध्यक्ष और पार्षदों के सभी पदों पर कब्जा करेंगे।

- February 2, 2025
अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में मोनू साहू का कांग्रेस के पक्ष में धुंआधार प्रचार, कर रहे है डोर टू डोर जनसंपर्क
- by Balram Yadu