मोनू साहू ने एसपी दुर्ग को सौंपा ज्ञापन, जुआ प्रकरण में जबरदस्ती उसका नाम दर्ज किया गया, निष्पक्ष जांच की मांग रखी, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज मोनू साहू ने दुर्ग एसपी को ज्ञापन सौंप कर जुआ प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम  से बताया हैं कि दिनांक 04.05.2025 को उनके मित्र धर्मेन्द्र सोनकर का जन्मदिन ग्राम खुरमुड़ा स्थित फार्म हाऊस में 12-13 मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने हेतु एकत्रित हुए थे। जन्मदिन के पार्टी के दौरान समय लगभग रात 8.00 बजे अमलेश्वर थाना के थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मचारी द्वारा फार्म हाऊस में प्रवेश करते हुए जुआ खेलने की बात कहते हुए पार्टी में उपस्थित 12-13 व्यक्तियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। मोनू साहू इस पार्टी में अपने मित्र धर्मेन्द्र सोनकर को जन्मदिन की बधाई देने के पश्चात घर वापस जाने हेतु खुद का वाहन पास में उपलब्ध नहीं होने के कारण घर छोड़ने हेतु पार्टी में उपस्थित एक मित्र डिकेश्वर सोनकर से निवेदन किया जिसने उसे 15-20 मिनट भोजन लेने के पश्चात घर छोडने का आश्वासन दिया। तब मोनू अपने मित्र के इंतजार में पार्टी में बैठा हुआ था तभी अमलेश्वर पुलिस द्वारा प्रवेश कर पार्टी में उपस्थित 12-13 व्यक्ति के विरूद्ध जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी अमलेश्वर द्वारा घटना स्थल में उनके उपस्थित होने का कारण जानने के पश्चात मुझे घर जाने की अनुमति दे दी गयी थी तथा आश्वासन दिया गया था कि मेरे विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही जुआ नहीं खेलने के कारण नहीं की जायेगी। जिस बात की सत्यता इस बात से प्रमाणित होती है कि थाना अमलेश्वर के पुलिस स्टॉफ द्वारा बनाये गये थाने में विडियोग्राफी में मेरी कोई फोटो नहीं आयी है। जिसके पश्चातझूठे एवं असत्य आधारों पर आज मेरे विरूद्ध जुआ नहीं खेलने का अपराध नहीं करने के बाद भी आज दिनांक को मुझे भी जुआ खेलने का अपराधी मानते हुए मेरा नाम भी जोड़ दिया गया है। जिस बात की जानकारी होने के पश्चात मैनें तत्काल थाना प्रभारी अमलेश्वर से घटना स्थल में मात्र उपस्थित रहने तथा जुआ खेलने का कोई अपराध कारित नहीं करने के कारण मेरे नाम को विलोपित करने का निवेदन किया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा नाम विलोपित करने से इंकार करते हुए झूठे एवं असत्य आधारों पर मेरे विरूद्ध नियम विरूद्ध ढंग से जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है जिसके कारण आपके समक्ष घटना के संबंध में विस्तृत एवं सही रूप से जाँच करने हेतु यह आवेदन पत्र सादर प्रस्तुत कर रहा हूं।

उन्होंने निवेदन किया है कि थाना अमलेश्वर में दर्ज जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण में कोई अपराध कारित नहीं करने के कारण मेरे नाम को विलोपित करने का आदेश संबंधित थाना प्रभारी देने की कृपा करे।