‘
अंडा। जिला मुख्यालय दुर्ग से 11 कि.मी. की दूरी पर स्थित कुथरेल गांव का एक युवा व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अण्डा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि कुमार देशमुख ने स्कूली बच्चों, युवा साथियों अभिभावकों, शिक्षकों तथा सरकारी स्कूलों की विभिन्न गतिविधियों व उपलब्धियों को ट्यूब पर एक Interview के माध्यम से विडियों क्लिप बनाकर मोटीवेट कर रहे हैं।

इससे अन्य युवा साथियों को सीखने समझने और उनके अंदर ललक पैदा करने का काम मोर संगवारी की टीम कर रही हैं। जो युवा खुद की मेहनत से संघर्ष करके आगे बढ़ते हैं और अपने जीवन में नए उपलब्धियां प्राप्त कर शासकीय नौकरी या प्रशासकीय सेवा के क्षेत्र में जाते हैं उनकी जमीनी स्तर की संघर्ष भरी कहानी को एक सफलता के माध्यम से युवा साथियों, स्कूली बच्चों, अभिभावकों तक साझा करते हैं।

साथ ही स्कूल की उपलब्धियां, शिक्षकों के संघर्षमय अध्यापन कार्यो को छात्रहित के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। हॉल में ही जारी हुए सब इस्पेक्टर, छ. ग. लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं की सक्सेस भरी कहानियों को अपनी चैनल मोर- संगवारी पर प्रसारित किये है। जिन्हें स्कूली बच्चे व युवा साथी अनुशरण कर रहें हैं।
रवि कुमार देशमुख अपने पढ़ाई जीवन में अपने मामा रोशन लाल देशमुख के पढ़ाई से काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपना आदर्श रोल मॉडल मानते हैं, शा. उच्च. मा.शाला अण्डा के पूर्व व्याख्याता टी. के वर्मा व केमेस्ट्री के सबसे लोकप्रिय शिक्षिका रीता शर्मा (चौबे मैडम) को अपना आदर्श गुरू मानते है। चौबे मैडम अण्डा स्कूल की सबसे लोकप्रिय शिक्षिका रही हैं उन्हीं के अध्यापन कार्य से काफी प्रभावित होकर रवि कुमार देशमुख विगत 16 वर्षों से केमेस्ट्री पढ़ा रहे हैं साथ ही रवि कुमार देशमुख अभावग्रस्त होनहार बच्चों की सहायता भी करते है।
दुर्ग जिला के सरकारी स्कूलों के लगभग 20-30 प्रतिभावान विद्यार्थीओ को प्रतिवर्ष निःशुल्क शिक्षा भी देते आ रहे है। जिनमें से अब तक 14 बच्चे बोर्ड की प्रावीण्यता भी प्राप्त कर कई छात्र प्रशासनिक अधिकारी भी बन चुके है।
रवि सर कसारीडीह दुर्ग के सबसे लोकप्रिय स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक में भी सात वर्षो तक सेवाऐं दे चुके है तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी और अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास दुर्ग में अपनी सेवाएं दे रहे है।
शिक्षा के क्षेत्र में खुद के मेहनत के दम पर उल्लेखनीय कार्य करने के कारण रविकुमार देशमुख को गांव के सार्वजनिक कार्यक्रम में कुथरेल युवा महौत्सव 2019 में कुथरेल युवा रत्न के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। आने वाले समय में मोर संगवारी चैनल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा इस चैनल में लोक सेवा आयोग, व्यापम में चयनित व बोर्ड परीक्षाओं में आये हुए पूर्व मैरिट सूची के छात्र-छात्रों के कहानीयों को प्रत्येक स्कूलों के शिक्षको, स्कूली बच्चों, युवा साथियों को साझा की जा रही है।
रवि सर कहते है कि इस मुकाम तक पहुँचने में प्रेरणा स्रोत व प्रमुख सलाहाकार के रूप में टेमरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य पी.एस. ठाकुर, खालसा स्कूल के किरण ढांड मैडम, छत्रपति शिवाजी इंजिनियरिंग कॉलेज के डीन (योगगुरू) राजीव नायर सर व कमलेश प्रसाद साहू ने मोटिवेट के साथ-साथ प्रोत्साहित किये है।
दुर्ग के पूर्व कलेक्टर रहे अंकित आनंद से प्रेरित हो कर मोर संगवारी चैनल बनाया है साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारीयो से जुड़े हुए है।