पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम देवादा में कै दस्त के मरीज पाटन अस्पताल पहुंच रहे हैं । आधा दर्जन से अधिक मरीज अभी भी पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करा रहे हैं । वहीं जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो एसडीएम पाटन के निर्देश पर नायब तहसीलदार आलोक वर्मा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा पूरी टीम के साथ देवादा पहुंच गए। पाटन अस्पताल की मेडिकल टीम कै दस्त से पीड़ित मरीजों का इलाज गांव में ही कर रहे हैं। वहीं कई मरीज अभी भी पाटन अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। सभी मरीज खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता रहे हैं कि पिछले 1 दिन से देवादा में दस्त की शिकायत को लेकर मरीज पाटन अस्पताल पहुंचे थे। वही इसके बाद अन्य लोगों को भी दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद इसको गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ विभाग ने तत्काल एक मेडिकल टीम भेजकर देवादा में कैंप लगाया जहां पर इससे मरीजों का इलाज शुरू किया गया। अभी वर्तमान में पाटन अस्पताल में कुबेर सेन 45 साल,,राजिम ठाकुर 50 साल , बिशेश्वरी कमड़े 43 साल अपना इलाज करा रहे है। वही तीन मरीज को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।

- December 7, 2022
देवादा में कै दस्त से आधा दर्जन से अधिक पीड़ित, पाटन अस्पताल में चल रहा है इलाज, नायब तहसीलदार व बी एम ओ भी पहुंचे देवादा, मेडिकल टीम गांव में मौजूद
- by Balram Yadu