बस स्टैंड नहीं जाती अधिकांश बसें  यात्री को आने जाने में हो रही परेशानी


पंडरिया । नगर से गुजरने वाली अधिकांश यात्री बस हरिनाला चौक से ही कवर्धा,लोरमी व मुंगेली की ओर निकल जाती है।जिसके चलते बस स्टैंड आने वाले तथा बस स्टैंड से जाने वाले यात्रियों को सामना करना पड़ता है। कुछ बसे ही बस स्टैंड जाते हैं।यात्रियों को विशेषकर उन बसों से होती है जो रात्रि में आती है।रायपुर से आने वाली महाजन ट्रेवल्स व बिलासपुर से छत्तीसगढ़ ट्रेवहल्स की बसें हरिनाला चौक में यात्रियों को छोड़ देते हैं।यहां से करीब आधा किलोमीटर पैदल अंधेरे में बस स्टैंड जाना पड़ता है।

इसी तरह दिन में भी तहसील कार्यालय,न्यायालय व अन्य कार्यालय जाने वाले को भी पैदल सफर करना पड़ता है।एक यात्री ने बताया कि वे प्रतिदिन कवर्धा बस से सफर करते हैं।रात में चौक में छोड़ देते हैं।जिसके पैदल जाना पड़ता है।बसों के बस स्टैंड तक जाने में तहसील कार्यालय व विभिन्न मोहल्ले तक पहुंचने में सुविधा होगी।परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर बस स्टैंड तक बसों के जाने को सुनिश्चित करना चाहिए।