पशु चिकित्सालय में अधिकतर पद खाली, रोज चोटिल हो रहे मवेशी….कई औषधालय का प्रभार एक के जिम्मे

पंडरिया। नगर सहित ब्लाक के पशु चिकित्सालय में डॉक्टर,सहायक चिकित्सक सहित चपरासी व चौकीदार के पद भी खाली पड़े हैं।वहीँ सड़क पर मवेशियों के जमावड़ा रहता है,जो रोज चोटिल हो रहे हैं।नगर के पशु औषधालय में आज तक पर्याप्त स्टाप नहीं दिया गया है।कुछ मैदानी कर्मचारियों के भरोसे नगर का वेटनरी हॉस्पिटल संचालित हो रहा है।विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के कारण लोगों को चिकित्सालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नगर के वेटनरी हॉस्पिटल में पशु चिकित्सा सहायक शल्य का दो पद हैं जिसमें से एक पद खाली पड़ा है।इसी प्रकार सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 10 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 6 पद खाली हैं,केवल 4 चिकित्सक कार्यरत हैं।पशु चिकित्सालय में चपरासी व चौकीदार भी नहीं है।हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों को आभाव में रहना पड़ रहा है।


प्रभार में हैं चिकित्सालय– ब्लाक के अधिकतर पशु चिकित्सक नहीं हैं। चिकित्सालय प्रभार में चल रहे हैं।ब्लाक के दामापुर,दुल्लापुर,पांडातराई, कुकदूर व कोलेगांव के पशु औषधालय प्रभारी कर्मचारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं।
बेजुबां समिति द्वारा उपचार-नगर सहित पूरे ब्लाक में पशु औषधालयों में चिकित्सक नहीं होने के कारण नगर में मवेशियों के लिए कार्य करने वाली बेजुबां समिति के सदस्यों द्वारा मवेशियों के उपचार किया जाता है।नगर में प्रति दिन मवेशियों से दुर्घटनाए होती है,जिसमें मवेशी व लोग घायल हो रहे हैं।