दूध मुंहे बच्चे के साथ मां की हुई मौत, जतमई माता दर्शन करने महिलाओं के ग्रुप में गई थी मृतिका, रिवर्स ले बस की पहिए ने नीचे आई, शेष महिलाओं ने भागकर बचाई जान, कोहका भिलाई में शोक को लहर

भिलाई। गरियाबंद जिले के जतमई मंदिर  दर्शन के लिए गई मां बेटी का बस के चक्के में दबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है की  मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में कोहका भिलाई की रहने वाली सुमन साहू और दूधमुहे बच्चे की मौत हो गई। सुमन अपने बेटे को दूध पिला रही थी। तभी बस के रिवर्स के दौरान दोनों चपेट में आ गए। इस हादसे से भिलाई में शोक की लहर है। साहू परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इससे समाज और मोहल्ले में शोक की लहर है। लोग सदमे में है। इस घटना से लोग हैरान है।