प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को माँ ने दिया अपने कार्य मे सफल होने का आशीर्वाद

मुंगेली । सांसद अरुण साव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद मुंगेली स्थित अपने निवास पहुँचकर अपनी माता श्रीमती प्रमिला साव का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। माता जी ने अपने सुपुत्र का तिलक कर आरती की तथा श्रीफल नारियल भेंट कर 100 रुपए दिए। श्री साव ने अपने पिता स्व .अभयराम साव के चित्र पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर पत्नी श्रीमती मीना साव के साथ आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले,बिलासपुर के पूर्व महापौर किशोर राय, छोटे भाई कमल साव सपत्नीक उपस्थित थे।