राकेश कुमार
पाटन के जामगांव (एम) के समीप ग्राम अमेरी में एक किसान नर नारायण पटेल के खेत में विराजमान हुई मां महामाया देवी के दर्शन के लिए अंचल के ग्रामीणों में कॉफी उत्साह है बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने यहाँ पहुँच रहे है। मंदिर के पुजारी नर नारायण पटेल बताते है की उसने 25 वर्ष पूर्व ग्राम अमेरी में लगभग छः एकड़ जमीन खरीदा उस जमीन पर खेती करना चाहा परंतु पानी की कमी के कारण वहां अच्छी खेती नही हो पाती थी वह खेत बेचने का भी सोच रहे थे सौदा भी कर लिया था लेकिन अचानक सौदा रद्द हो गया।

इस पूरी घटना को नर नारायण पटेल शुरुवाती दौर में समझ नही पाए परंतु बाद में उसे यकीन हो गया कि यह सब घटना मां का चमत्कार है वह यह भी बताते है की मंदिर निर्माण से पहले उसके सपने में मां महामाया देवी आती रही व खेत में ही विराजमान होने के साथ मंदिर निर्माण को लेकर बार-बार स्वपन देता रहा। कुछ दिनो बाद देखा की खेत मे ही एक पत्थर की मूर्ति जैसी कुछ दिख रहा था मैं आश्चर्यचकित रह गया गांव और आस पास के लोगो को इसकी जानकारी दी बड़ी संख्या लोगों की भीड़ वहां पहुँची लोगों ने देखा कि यह तो मां का चमत्कार है साक्षात मां प्रगट हुई है उसी दिन पुजारी नर नारायण व ग्रामीणजनों ने मां की पूजा अर्चना विधिवत प्रारंभ कर दी जिससे मां की कृपा लोगों पर भी बरसती रही लोगों का आस्था भी अपार बढ़ता गया धीरे-धीरे माता का मंदिर भी स्थापित हो गया लोग माता के दरबार में अपनी समस्या दुःख दर्द को दूर करने अर्जी लेकर आते है श्रदालुओं द्वारा बड़ी संख्या में मनोकामना के जोत भी प्रज्ज्वलित करवाते है।
लोगों का मानना है की सच्चे मन से मां महामाया से जो कुछ मांगों वह पूरी हो जाती है। नर नारायण पटेल यह भी बताते है कि माता की प्रसिद्ध दिनों दिन बढ़ रही है लोगों में मां के प्रति श्रद्धा में काफ़ी वृद्धि हो रही है इस चैत्र नवरात्र में के दरबार मे श्रद्धालुओं द्वारा 41 जोत प्रज्ज्वलित करवाया गया है ।