पाटन । माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम, शा. पू. मां. देवादा में आयोजित किया गया। जिसमें माताओं समेत सभी शिक्षकों तथा ग्राम मुखिया उर्वशी वर्मा जी (सरपंच), मध्यान भोजन के कार्यकर्ता पुष्पलता वर्मा जी, हमारी गणमान्य नागरिक सुरजा वर्मा जी, रसोइया माताएं और हमारे प्यारी बच्चियों की सहभागिता अतुलनीय रही। कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों तथा माताओं, सरपंच महोदया, और बच्चियों द्वारा अपनी बात रखी गई। प्रधान पाठक हेमलता सुनहरे टंडन ने सभी माताओं को शाला परिसर में प्रत्येक माह में अवलोकन कर जायजा लेने की बात रखी जिसमें सभी शिक्षकों ने हामी भरते हुए बच्चों की दैनिक गतिविधी का निरक्षण करने की बात कही। बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधी भी रखा गया जिसकी प्रसंशा सभी ने की। अंत में आभार प्रकट करने हेतु ग्राम मुखिया उर्वशी वर्मा जी ने ऐसा आयोजन प्रत्येक माह में रखने की बात कह शाला परिवार को बधाई दी।