छात्र समूह बीमा योजना व कोविड अनुग्रह राशि के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची माता, आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण के दिए निर्देश

दुर्ग । पाटन की शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया की कक्षा तीसरी की बच्ची कुमारी सीमा निर्मलकर की फरवरी में कोविड से मृत्यु हो गई थी। बच्ची की मां ने आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर छात्र समुह बीमा योजना का लाभ दिलाने से संबंधित आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत की। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आवेदिका माता की पीड़ा को मर्म स्पर्श करते हुए, आवेदिका के समक्ष् ही जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात कर आवेदन का निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने छात्र समुह बीमा योजना के साथ ही कोविड अनुग्रह राशि 50 हजार रूपए स्वीकृत किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने भी कहा। एक अन्य आवेदन में भिलाई के निजी विद्यालय में अध्यनरत 8 वर्षीय बच्चे की माता ने स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चे की स्कूल फीस के लिए नोटिस दिए जाने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदिका ने बताया है कि बच्चे के पिता की अप्रैल में कोविड से मृत्यु हो गई है, इसके चलते वह बच्चे का फीस जमा करने में सक्षम नहीं है। आवेदिका ने फीस माफ किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है। इस आवेदन पर भी कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को अविलंब स्कूल प्रबंधक से मिलकर बच्चे की फीस माफ कराने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने कहा है। एक अन्य आवेदक श्याम सोनी निवासी शक्ति नगर दुर्ग ने अपनी माता की कोविड से मृत्यु हो जाने पर कोविड अनुग्रह राशि दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।

कलेक्टर जनदर्शन में आज 27 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आवेदन की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। जनदर्शन में ग्राम पंचायत ढौर के पालक गणों ने उनके बच्चों की छात्रवृत्ति को गांव के एक व्यक्ति के द्वारा बच्चों के खाते से पैसे निकाल कर रख लिए जाने की शिकायत किया है। इस पर कलेक्टर ने अविलंब जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा पालकों को दिया है।