माँ शाकम्भरी महोत्सव, वार्षिक उत्सव एवम प्रतिभा सम्मान का आयोजन 9 मार्च को….कोसरिया पटेल समाज पाटन राज का आयोजन

पाटन। कोसरिया मरार(पटेल) समाज पाटन राज द्वारा ग्राम मर्रा में 9 मार्च रविवार को माँ शाकम्भरी पूजा महोत्सव वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे,विशेष अतिथि सुनील पटेल प्रदेश अध्यक्ष कोसरिया मरार समाज,शंकर बघेल बेलौदी, हीरा सिंह ठाकुर मर्रा होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण पटेल अध्यक्ष कोसरिया पटेल समाज पाटन राज करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आशीष वर्मा आत्माराम पटेल गयाराम पटेल दीपमाला जैन मुकेश देवांगन ईश्वर पटेल केके पाटिल मोहन पटेल गणेश पटेल गौकरण पटेल पवन पटेल होंगे।