शारदीय नवरात्रि पर पुलगांव में माता का जगराता कार्यक्रम 1 अक्टूबर को

अंडा । पुलगांव के शीतला मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर श्रद्धालु गण श्रद्धा भक्ति के साथ मनोकामना दीप प्रज्वलित करते हैं । साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं समिति के लक्ष्मी कांत दुबे ने बताया कि श्रद्धालुओं के भक्ति भाव को ध्यान में रखकर षटमी के दिन शनिवार को सर्वेश्वरी जगराता ग्रुप भिलाई के द्वारा माता का जगराता की प्रस्तुति की जाएगी, कार्यक्रम का आयोजन जय मां शीतला नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं मुख्यअतिथि के रूप में गणेश तिवारी, रघुनंदन उजाला ,घनश्याम देशमुख उपस्थित रहेंगे। सर्वेश्वरी जगराता ग्रुप की प्रस्तुति माता का जगराता दिनाँक : 01.10.2022 समय : शाम 07.00 बजे से संतोष ढीमर विनिता ढीमर प्रस्तुत देगी।