मोतीपुर सड़क दुर्घटना मामला: पिता, पुत्र की मौत, इधर थाना में जुटे हैं प्रतिनिधि, गाड़ी मालिक का कर रहे घंटो तक इंतजार, ग्रामीण अभी भी सड़क पर


पाटन। मोतीपुर में सड़क दुर्घटना में आज एक कैप्सूल हाईवे पर टकराने से पिता-पुत्र की मौत होने की खबर है वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है इसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार आलोक वर्मा एवं पुलिस प्रशासन की समझाइश पर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अमलेश्वर थाना में चर्चा हेतु अभी मौजूद है इसके साथ ही एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता एसडीओ लोक निर्माण विभाग आर के शुक्ला थाना प्रभारी पाटन राजकुमार लहरे सहित अन्य अधिकारी वहां पर मौजूद है प्रतिनिधिमंडल के रूप में जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जनपद सदस्य उत्तरा सोनवानी भी मौजूद है।

मृतक के कुछ परिजन मोतीपुर में है वही कुछ परिजन थाना में भी मौजूद है गाड़ी मालिक कि नहीं आने से अब धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है बता दें कि करीब 4 घंटे हो गए हैं अभी भी मोतीपुर में सड़क जाम है।