रायपुर पहुंचे एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, बोले- छत्तीसगढ़ अलग है, यहां अपना-सा लगता है

रायपुर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। कहा कि छत्तीसगढ़ अलग है। रायपुर अपना ही लगता है।

मुख्यमंत्री बोले कि बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया हूं। बचपन से हम साथ जुड़े हैं। हम युवा मोर्चा का काम साथ करते थे। रायपुर आने को लेकर कहा कि मैं अपनों के बीच आया हूं, जिनके साथ बचपन से काम किया है।