जशपुर।लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के सांसद चिंतामणी महाराज व जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 56 वीर शहीद जवानों के परिजनों को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
सांसद महाराज ने कहा कि शहीदों के परिजनों का सम्मान करना हम सबके लिए भावुक क्षण होता है। हमारे जवानों ने अपने परिवार की चिंता किए बिना देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। हमें हमारे वीर जवानों की शहादत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहित पूरा प्रशासन सदैव आपके साथ है।
इस अवसर पर पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष कृष्णा कुमार राय, नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सिंह, वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर आर.एस.लाल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मास्के, ऋतु राज बिसेन, हरिओम द्विवेदी, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, सुनील गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
