सांसद ने पोंड़ी-मुंगेली सड़क निर्माण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण


पंडरिया।राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए में निर्माणाधीन पोंड़ी से मुंगेली सड़क निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा व निर्माण एजेंसी से जुड़े उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।सांसद श्री पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में बड़ी-बड़ी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके मांग व प्रयास पर केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंगेली से पंडरिया होकर पोड़ी तक टू लेन सड़क निर्माण के लिए 218.57 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

साथ ही तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया एवं पोड़ी में बायपास निर्माण के लिए 351.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसका निर्माण कार्य भी चल रहा है। सांसद पांडेय ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण हो जाने से लोगों को बेहतर आवागमन में लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही बायपास के निर्माण होने से भारी वाहनों को शहर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। इसके साथ ही लोगों को आवागमन मे सुविधा और समय की बचत भी होगी। निरीक्षण के दौरान सांसद पांडेय के साथ सांसद प्रतिनिधि द्वय चंद्रकुमार सोनी, जयराम साहू भी मौजूद थे।