कुई में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ व देवी अनुष्ठान में शामिल हुए सांसद पांडेय

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय मंगलवार को ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुई कुकदूर में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ व देवी अनुष्ठान में शामिल हुए।उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर यज्ञ कुंड की परिक्रमा की। उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज एवं संत रामबालक दास जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद पांडेय ने कहा कि वनांचल ग्राम कुई कुकदूर में महायज्ञ का यह महाआयोजन होना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे धार्मिक आयोजन से क्षेत्रवासियों व क्षेत्र का उद्धार होता है। साथ ही वातावरण भी शुद्ध होता है। महायज्ञ में पधारे विभिन्न संत महात्माओं का प्रवचन व आशीर्वचन मिलता है। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधिगण कल्याण सिंह, चंद्रकुमार सोनी, नवलकिशोर पांडेय, जयराम साहू, संजय सोनी, भाजपा पंडरिया के मंडल महामंत्री रवीश सिंह, कुई कुकदूर मंडल के महामंत्री बसंत वाटिया, भाजयुमो पंडरिया के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू, अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।