सांसद को उठवा लेने की मिली धमकी, शिकायत के बाद पुलिस कर रही जांच


राजनांदगांव – कबीरधाम ससदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे को अज्ञात लोगों ने उठवा लेने की धमकी दी है। सांसद पांडे के स्वजनों को मिली इस धमकी के बाद कबीरधाम जिले सहित राजनांदगांव जिले में हड़कंप मच गया है। सांसद संतोष पांडे ने इसकी शिकायत डीजीपी और कवर्धा एसपी से की है। इस शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है।
बताया गया कि सांसद के घर पर उसकी पत्‍नी के मोबाइल में वाटसअप कॉल के माध्‍यम से सुबह लगभग दस बजे फोन आया। फोन सांसद के बेटे ने रिसीव किया। जो एग्रीकल्चर का छात्र है। पहले उससे कालर ने उसकी मां के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पांडे के बारे में बताकर अज्ञात कालर ने सांसद को उठवा लेने की बात की। सांसद उस समय पंडरिया में कालेज के कार्यक्रम में थे। जब वो भोजन के लिए घर पहुंचे तब उन्हें इस अज्ञात कालर की जानकारी उनके बेटे ने दी। इसके बाद सांसद पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी को मौखिक सूचना दी और कवर्धा एसपी को इसकी शिकायत की।
जांच में पता चला कि जिस नंबर से उनके घर पर फोन किया गया था वो नंबर पाकिस्तान का है। इसके बाद पुलिस के आला अफसर प्रकरण की जांच कर रहे हैं। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि जिस नंबर से फोन आया है वो उर्दू में कालर का नाम आ रहा है। डीजीपी और कवर्धा एसपी से मैंने शिकायत की है।