बेलरगांव अंतर्गत खड़पथरा में आयोजित मड़ई मिलन समारोह में सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी हुए शामिल

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । खड़पथरा मड़ई के अवसर पर ग्रामीण जनों के तत्वधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन पुजारी सांसद प्रतिनिधि, अध्यक्षता अकबर कश्यप, विशेष अतिथि प्रकाश बेस जी महामंत्री बी जे पी धमतरी, बिस्नतिन पालेश्वर प्रकाश गंगेश इंजीनियर ग्राम के देव पूजारी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी ने कहा कि गांव की एकता एवम् भाईचारा से बड़ा से बड़ा कार्य आसानी से किया जा सकता हैं। और सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन को आनंद की प्राप्ति होती हैं।