ग्राम सारंग पूरी में कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी

मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव। ग्रामीण साहू समाज सारंग पूरी द्वारा कर्मा जयंती समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मोहन पुजारी सांसद प्रतिनिधि जनपद नगरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां कर्मा केवल साहू समाज ही नहीं बल्कि हम सब आराध्य देवी हैं।

मां कर्मा अपनी भक्ति से भगवान कृष्ण एवम् जगन्नाथ जी को अपने हाथों से खीर का भोजन कराई। हम सब को उनके आदर्श पथ पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाया है। कार्यक्रम की अध्यक्ष ता विजय कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर समाज के छेत्रीय अध्यक्ष लालसिंह साहू पूर्व छेत्रिय अध्यक्ष रामभरोसा साहू,दुर्गेश नंदिनी साहू जनपद सदस्य मगरलोड, ठाकुरराम ध्रुव उपसरपंच, लक्ष्मीनाथ काशिव पंच, भगत गंग बेर, डा. हितेश साहू के साथ ग्राम के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यकृम का संचालन डा. खिलेंद्र साहू द्वारा किया गया। अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल भेंटकर कर किया गया