पाटन। सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक ने दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
स्थानीय कार्यक्रम के तहत विधायक श्री चंद्राकर पाटन विश्राम गृह पहुंचे थे,जहां दुर्ग लोकसभा सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक ने उनसे मुलाकात की। सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक ने क्षेत्र के औद्योगिक विकास, स्वरोजगार, छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने को लेकर अपनी बात रखी।विधायक ललित चंद्रकार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ क्षेत्र को भी मिलेगा। भेंटवार्ता के दौरान युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण सहित क्षेत्र के विकास के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई।
