सांसद संतोष पांडेय ने श्रमिकों के निधन पर जताया गहरा दुख

पंडरिया- ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम बाहपानी के समीप तेंदुपत्ता संग्रहण करके वापस लौट रही श्रमिकों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क हादसे में अब तक लगभग 18 लोगों के मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है, वहीं लगभग 4 श्रमिकों के गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जिस पर सांसद संतोष पांडेय ने दुखद घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। सांसद संतोष पांडेय वर्तमान में लोकसभा चुनाव प्रचार की दृष्टि से उड़ीसा प्रवास पर हैं। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पांडेय ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बचाव व राहत कार्य हेतु चर्चा की।वहीं घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। सांसद पांडेय ने कहा कि उक्त घटना की खबर सुनकर अत्यंत ही पीड़ा हुई। उन्होंने सभी दिवंगत की आत्मा की शांति व हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।