सांसद विजय बघेल और विधायक डोमन लाल कोसेवाडा पाटन पहुंचे, जल्द ही शुरू होगा भारोत्तलन स्पर्धा

पाटन। पाटन में आयोजित राज्य स्तरीय विटलोग्टिंग स्पर्धा अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने सांसद विजय बघेल विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा भी पहुंच चुके है। उनका स्वागत विश्राम गृह में आयोजकों तथा भाजपा नेताओं द्वारा किया गया