सांसद विजय बघेल दिल्ली रवाना, सांसदों  की बैठक में होंगे शामिल, इधर समर्थकों में मंत्री बनाने की चर्चा तेज


भिलाई। राजनीति में परिस्थितियां कब बन बिगड़ जाए कहा नहीं जा सकता। कल तक दुर्ग जिला भाजपा में राजनीतिक दबदबे की लड़ाई चल रही थी, परिस्थितियां ऐसी बनी जिला भाजपा की राजनीति अब तेजी से दुर्ग सांसद विजय बघेल के इर्दगिर्द सिमटने लगी है। वहीं उनके समर्थकों में मोदी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा भी तेज हो गई है। गुरुवार को विजय रात को साढ़े नौ बजे की नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो गए हैं। जहां वे भाजपा सांसदों की बैठक में शामिल होंगे।

विजय बघेल दुर्ग लोकसभा के इतिहास में इकलौते ऐसे सांसद है, जिन्होंने ने दो बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। अब तक किसी भी सांसद के जीत का अंतर इतना बड़ा नहीं रहा। 2019 में जब विजय बघेल को पहली बार सांसद का टिकट मिला तब प्रचंड मोदी लहर थी, साथ ही विजय बघेल का व्यवहार व छवि ने कमाल किया और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को तीन लाख 91 हजार नौ सो मतों से हराया था। वह छत्तीसगढ़ में इकलौते सांसद थे, जिन्होंने इतनी बड़ी जीत दर्ज की थी। 2024 में यह कहा जा रहा था कि पांच साल क्षेत्र से दूर रहने की वजह से उनकी प्रति नाराजगी है। साहू फैक्टर भी काम करेगा, क्योंकि कांग्रेस ने साहू समाज का प्रत्याशी मैदान में उतारा है। चुनाव आते आते ये दोनों बातें गलत साबित हुई। मोदी लहर व अपने पांच साल के काम व व्यवहार के बूते अपना पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए चार लाख 38 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की। इस बार छग की सबसे बड़ी जीत रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की रही। विजय दूसरे नंबर पर रहे। इसी रिकार्ड के आधार पर समर्थक उम्मीद लगा रहे हैं मोदी मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल कर लिया जाएगा।