अपनो के बीच अरसनारा पहुंचे सांसद विजय बघेल, स्व. चेतनलाल साहू के परिजनों से मुलाकात, देवादास दीपक से भी किया मुलाकात

पाटन। ब्लॉक के ग्राम अरसनारा के वरिष्ठ नागरिक एवं तहसील साहू संघ पाटन के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक श्री देवादास जी दीपक से मिलने सांसद विजय बघेल उनके निवास पहुँचकर स्वास्थ्य से संबंधीत हालचाल जाना व पारिवारिक चर्चा किया गया एवं सांसद ने स्वास्थ्य में सुधार हेतु कामना की है। अरसनारा निवासी , सामाजिक पदाधिकारी,भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व. चेतन लाल साहू जी का 62 वर्ष की उम्र में 08 अक्टूबर को निधन हो गया था, जिसके दशगात्र कार्यक्रम के समय जनजागरण पदयात्रा कार्यक्रम में होने के कारण सांसद विजय बघेल आज उनके निवास पहुँचकर सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों में उनके पिता जी बुधराम साहू,माताजी, दोनों पुत्रों दानेश साहू व देवेन्द्र साहू एवं परिवार के सभी सदस्यों से सौजन्य भेंट कर दुख की घड़ी में ढांढस बनाये रखने एवं उस जीव आत्मा को सतगति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर खेमलाल साहू महामंत्री तहसील साहू संघ पाटन व अध्यक्ष मध्यमण्डल, हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, जितेंन्द्र वर्मा स्थायी सचिव भाजपा विधायक दल, लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तरमण्डल , सूलेंन साहू, पुष्पा मानिकपुरी, बुधुराम साहू, जोखुराम साहू, हरिशंकर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा, जयप्रकाश साहू, संतोष वर्मा, पुनाराम साहू अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज,लक्ष्मण साहू, अंकालू साहू, रामकृष्ण निर्मल, संतोष साहू, बलराम साहू,ठाकुरराम वर्मा, कोमल वैष्णव, किशन साहू,रामनिवास साहू, राहुल साहू उपस्थित रहे ।*