मटंगेश्वर धाम में स्थापित 51 ज्योति कलश के दर्शन करने पहुँचे सांसद विजय बघेल

सेलुद। अंचल के समीप स्थित ग्राम मटंग जंहा चैत नवरात्र के अवसर पर जय मटंगेश्वर नाथ धाम मंदिर पर में इंकावन ज्योति कलश की स्थापित किया गया है!
विदित हो शक्ति के उपासक जगत जननी माँ जगदम्बा की 51 ज्योति कलश के दर्शन करने मटंगेश्वर धाम में दुर्ग लोकसभा के जनप्रिय सांसद विजय बघेल पहुंचे, जंहा माथा टेक कर क्षेत्र की जनता का सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया!
सांसद विजय बघेल ने इस दौरान लोगों किया समस्याओं को सुनते हुऐ कहा कि आपकी जो आवास किया समस्या रही है उसे निश्चित ही दूर कर दी जायेगी, यह विश्वास दिलाता हूँ की सभी गरीब परिवार कि प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर का सपना पूरा होगा!
आगे श्री बघेल ने कहा आप सबकी प्रेम स्नेह आशीर्वाद से आज मै दुबारा जनसेवक बना हूँ, और जनता मेरे लिए देव तुल्य है!
मंदिर के व्यवथापक डॉ. हरीशचंद्र साहू ने बताया की विगत पांच वर्षो से मटंगेश्वर नाथ पर 51ज्योति कलश की स्थापना किया जा रहा है! इसके साथ भंडारी प्रसादी कि भी व्यस्था किया गया है!

इस अवसर पर अधिवक्ता रामरतन साहू, यशवंत साहू, रुपेश साहू, सरपंच अमित हिरवानी , मनोज साहू,देवकुमार साहू केदार साहू,राजू हिरवानी,बाबू लाल ठाकुर, पोशुराम निर्मलकर, राहुल साहू, तुकेश साहू, जितेंद्र चंद्राकर, रेमन साहू,धर्मेंद्र वर्मा, त्रिवेणी साहू, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।