सांसद विजय बघेल का आज पाटन दौरा, नवरात्रि पर क्षेत्र के देवी मंदिरों में करेंगे पूजा अर्चना,जानिए पूरा शेड्यूल

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल आज शुक्रवार को नवरात्रि के पंचमी के पावन अवसर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र स्थित विभिन्न मंदिरों में पहुँचकर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना करेंगे ।ग्राम तरीघाट में दोपहर 3 बजे माँ महामाया मंदिर, माँ ज्वाला मंदिर सोनपुर, माँ चंडी मंदिर पाटन, माँ महामाया मंदिर पाटन, माँ काली मंदिर पाटन माँ अखरा दाई मंदिर पाटन में दर्शन करेंगे।