सिरमागुड़ा में आयोजित श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना व शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया- ब्लाक अंतर्गत ग्राम सिरमागुड़ा में श्री हनुमान की मूर्ति स्थापना व शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।ग्राम के मंदिर में श्री हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापना के पूर्व पंडरिया के मां महामाया मंदिर से ग्राम सिरमागुड़ा तक कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान जय श्रीराम का जयघोष हुआ। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापना हो जाने से ग्राम सहित क्षेत्र का कल्याण होगा। सांसद पांडेय ग्राम खरहट्टा में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता कलेश्वर चंद्राकर के निवास पहुंचकर उनसे व उनके परिवारजनों से मुलाकात की,उनका हालचाल जाना। सांसद को अपने बीच पाकर कलेश्वर व उनका परिवार गदगद व भावुक हो गए। उन्होंने सांसद का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बिसेसर पटेल, जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी, उत्तर यादव, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया के सांसद प्रतिनिधि रितेश सिंह ठाकुर, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सुमित तिवारी, अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।