श्रीमती कुंती सुरेश साहू होंगे जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 के भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी


पाटन। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सांतरा शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ सुरेश साहू की पत्नी श्रीमती कुंती साहू को भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र क्रमांक 14 सांतरा ,मटंग,बोदल, गाढ़ाडीह,कानाकोट, आमलोरी,गुड़ियारी से प्रत्याशी बनाकर विश्वाश जताया है। प्रत्याशी नियुक्त होने पर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है। प्रत्याशी बनाए जाने पर श्रीमती साहू ने सांसद श्री विजय बघेल,जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कौशिक,मंडल अध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश साहू एवं जिला एवं मंडल चयन समिति का बहुत आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। एवं साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग एवं मार्गदर्शन करने वाले सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का साधुवाद ज्ञापित किया है। श्रीमती साहू ने कहा है कि मोदी जी की गारंटी,विष्णु के सुशासन को सभी कार्यकर्ताओं के साथ घर _घर ले जाकर क्षेत्र में विकास की कमल खिलाने का आह्वान करने की बात की है।