कु प्रीति यदु का जन्म ग्राम बसनी में हुआ है। सबसे कम उम्र की सरपंच है।21 साल की उम्र में गांव का सरपंच बनना पूरे भारत के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ हैं। कु प्रीति यदु की प्राथमिक शिक्षा, गांव में हुई है।12 वी के पश्चात ,डी एल एड ,आई टी आई कोपा,की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वर्तमान में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा है।
सरपंच यदु जी का उद्देश्य – गांव में मिडिल स्कूल खुलवाना चाहती है। क्योकि यहां 1937 देश आजादी से पहले प्राथमिक शाला ही है । गांव के बच्चे नेशनल हाईवेय से होकर 4 किलोमीटर दूर मिडिल स्कूल जाते है।
शिक्षा की प्रति लगाव व समर्पण गांव का चहुंमुखी विकास को लेकर सरपंच चुनाव में मैदान में आकर चूनाव में विजयी होना। पढ़ाई की उम्र में गांव का मुख्या बनकर गांव के लिए जीवन समर्पित करना । हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सबसे कम उम्र में सरपंच बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।कौन कहता है की बेटी आगे नहीं जा सकती।अवसर मिलने पर पुरुषों से भी आगे जा सकती है।
गांव में मूलभूत सुविधाएं को उपलब्ध कराना ।गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराना वृक्षारोपण कराना मुख्य लक्ष्य है।प्रीति यदु पिता के कार्यों से प्रेरणा लेकर सरपंच बनकर गांव की सेवा करना चाहती है।
कु प्रीति यदु के इस उपलब्धि के लिए यादव समाज ने शुभकामनाएं दी है। गुलेन्द्र यादव प्रदेश अध्यक्ष,हरीश यादव प्रदेश प्रभारी,परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव पुष्कर यादव प्रदेश महासचिव बसंत रामसिंह यादव, संरक्षक,जोहत राम यादव,प्रदेश सलाहकार यदु , बलराम यादव,डा हरनारायण यदु,रोम शंकर यादव, बसंत यदु,प्रदेश संगठन मंत्री,पुमेन्द्र यदु पेखन यदु, रविनारायण, यदु,अभिषेक यादव ,जीतेश यदु, अर्जून यादव,विजय यदु,पहुप राम यदु, संतोष यदु , मनीराम यदु, शोभाराम यादव, समलिया यादव,दाऊ राम यादव,नवीन यदु,युगल यदु,अजय यदु परदेश प्रचार मंत्री, नरेंद्र यदु , उग्रसेन यादव,रमेश यदु शिक्षक, मनमोहन यादव शिक्षक,नेतराम यादव, विष्णु यादव, कुलेश्वर यादव, तुलेश्वर, सतीश, जितेन्द्र यदु,डा बी पी यदु ,,सरोज यदु ,रमन यादव, साधू राम यादव,राजू यादव,संजय यादव, मिथलेश यादव संगठन मंत्री, विमल यदु,कोमल यदु,राजू यादव,बसंत यदु, शिक्षक,श्रवण यादव, शिक्षक लाला राम, हरिशंकर यादव,अशोक यादव,राज कुमार यादव, टिकेश्वर यादव, हरिराम यदु,राम जीवन यदु, डा उत्तम यादव, छगन यादव, ताम्रध्वज यादव,मुरारी यादव,शंकर यादव, प्रहलाद, देवनारायण यदु,शंकर अहिर,भोजराम अहिर , मन्नूलाल अहिर ,गौकरण यदु , सहित यादव समाज ने शुभकामनाएं दी हैं।

- April 6, 2025
ग्राम पंचायत बसनी बेमेतरा की सरपंच कु प्रीति यदु बनी राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्त्रोत
- by Ruchi Verma