डोंगरगढ़।विकासखंड के ग्राम पंचायत राका मे एक दिवसीय कबड्डी प्रतियायोगिता का आयोजन कान्हा युवा युथ क्लब एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से समपन्न हूंवा कार्यक्रम में 32 टी मो ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश मोटघरे (जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राजनांदगांव )के द्वारा ट्रास कर सेमी फाइनल व फाइनल का शुभारंभ किया।प्रथम स्थान मुड़खुसरा, दूसरा स्थान पीटेपानी, तीसरा स्थान महाराजपुर, चौथाना स्थान कोटरा भाठा का रहा है।प्रथम पुरुस्कार मुड़खसरा टीम को 5001 रु मुख्यअथिति नरेश मोटघरे के द्वारा प्रदत्त किया।दूसरा पुरुस्कार पिटेपानी को 3001रु शिवेन्द्र सिंह राय (समाजसेवी)व तीसरा पुरुस्कार महाराजपुर को 2001 व चतुर्थ पुरुस्कार कोटरा भाठा को 1001 से सम्मानित किया गया है।

- January 8, 2023