मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना : 14 गाँवों में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 4 करोड़ 42 लाख रुपये स्वीकृत

दुर्ग।मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत् वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार मिनी स्टेडियम निर्माण कार्यों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुशंसित कार्य को संपादित कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यों का संपादन कार्यकारी एजेन्सी संबंधित ग्राम पंयायत होगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन से मिली जानकारी के अनुसार धमधा विकासखंड के 14 गांवो में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 4 करोड़ 42 लाख 54 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखंड धमधा के ग्राम घोटवानी, बरहापुर, कुटहा (पेण्ड्री), जोगी गुफा, दनिया, पोटिया (से), हसदा, बसनी, सिल्ली(परसुली), नंदवाय, बिरझापुर, मुड़पार, डोड़की एवं बोरी में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम हेतु 31 लाख 61 हजार रूपए के मान से कुल 4 करोड़ 42 लाख 54 हजार रूपए स्वीकृत की गई है।