पंडरिया-नगर से सटे ग्राम मैनपुरा में स्थित प्रथमिक व माध्यमिक शाला मुक्तिधाम से लगा हुआ है।मुक्तिधाम व स्कूल के बीच बाउंड्रीवाल नहीं है,जिसके चलते स्कूली बच्चे जलती हुई चिता को देखते हैं।जिससे बच्चों के मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।इसके अलावा गांव में किसी की मृत्यु होने पर विद्यालय में छुट्टी करनी पड़ती है।ग्रामीण लंबे समय से स्कूल में बाउंड्रीवाल की मांग जार रहे हैं।किंतु शासन द्वारा बाउंड्रीवाल स्वीकृत नहीं किया गया है। सरकार बदलने में बाद एक बार ग्रामीण नई सरकार से एक बार पुनः बाउंड्रीवाल की उम्मीद लागये हैं।
200मीटर बाउंड्रीवाल की आवश्यकता-मैनपुरा प्रताहमिक व माध्यमिक शाला हेतु करीब 200 मीटर बाउंड्रीवाल की जरूरत है।विद्यलय के एक तरफ वन विभाग कार्यालय स्थित है,वहीं दूसरी ओर पंचायत भवन व स्वास्थ्य विभाग का हॉस्पिटल है।किंतु स्कूल के सामने की ओर मुक्तिधाम स्थित है।

- June 11, 2024