मुंगेली। राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से 30सितंबर तक दुर्ग के पाटन में किया गया था स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल लोरमी के छात्र शौर्य रायसागर ने वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में हिस्सा लिया था शौर्य ने स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर अपने नाम किया। और अपने साथ जिले का नाम भी रोशन किया।
शौर्य रायसागर ने यह उपलब्धि संस्था के पीटीआई दिशान के मार्गदर्शन में हासिल की है आपको बता दें कि शौर्य रायसागर 12वीं कक्षा कामर्स समूह के छात्र हैं इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सीके घृतलहरे, प्राचार्य अरुण जायसवाल,अंकिता सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जताई,और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए साथ ही उनके पिता विनोद रायसागर जो मुंगेली में पत्रकार हैं उन्होंने ने भी अपने बेटे की जीत पर खुशी जताई और शौर्य के लिए आगे की तैयारी करने की योजना बनाने की बात कही
