मुंगेली दीवाली त्यौहार के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के फटाका व्यापारियों की बैठक लेकर फटाका दुकान के संचालन के संबंध में निर्देश दिये गये। इसी क्रम में थाना मुंगेली, सरगांव, लोरमी, फास्टरपुर, जरहागांव, चौकी साकेत, खुड़िया द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के फटाका व्यापारियों की बैठक लिया गया। बैठक में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने के निर्देश दिये गये, जिसमें लाईसेंस के अनुसार फटाका सामग्री रखने, एक लाईसेंस में एक ही दुकान संचालित करने, प्रतिबंधित फटाका बिक्री नहीं करने, आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन रखने, एवं नाबालिगों को दुकान में न बैठाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर नाबालिगों को वाहन न चलाने देने की भी समझाईस दी गई।

- October 19, 2022