इंजीनियर की शिकायत कलेक्टर से नपा अध्यक्ष ने की, नगर पंचायत का मामला

मोहम्मद फैजान

दल्ली राजहरा। नगर पंचायत चिखलाकसा के शा.उ.मा.वि. चिखलाकसा में अतिरिक्त कमरा निर्माण स्वीकृत हुआ है । जिसे स्कूल एक साईड से बनाया जाए ताकि सामने बच्चों के खेल मैदान खाली रहेगा। यह बात नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष द्वारा इंजीनियर से कहा गया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया है की लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर द्वारा तुम लोग जैसा बोलोगे वैसा नहीं होगा हमें जहां बनना है हम वहीं बनायेगे कहा गया। यही नहीं इंजिनियर के द्वारा तुम लोग के पास बुध्दि नहीं है इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया।
कलेक्टर से मांग किया है की उक्त इंजीनियर को हटाकर दूसरे इंजीनियर को नियुक्त किया जाए । बता दे की नगर पंचायत चिखलाकसा के जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार कई सालों के प्रयत्न के बाद स्कूल निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है।